सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र में थाना रोड पर बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और बेटी ने बीच सड़क पर जमकर पीटा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सुंदर शाह नाम का यह व्यक्ति शराब का आदी है और आए दिन नशे की हालत में परिवार और किराएदारों से विवाद करता रहता है। 

READ MORE: पति पत्नी और वो मामलाः प्रेमी के लिए पति को छोड़ा, पैसे खत्म हुए तो प्रेमी ने ट्रेन में बैठा कर छोड़ दिया, पति के पास लौटकर दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

बीती रात वह अत्यधिक नशे में घर पहुंचा और अपने ही किराएदार के कमरे में घुसकर अभद्रता करने लगा। किराएदार ने इसकी शिकायत तुरंत सुंदर शाह की पत्नी से कर दी। शिकायत सुनते ही पत्नी का गुस्सा भड़क उठा। इसके बाद पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर सुंदर शाह को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। महिला और बेटी ने डंडे और चप्पलों से उसे मारते हुए सड़क पर घसीटा। मारपीट के दौरान उसके कपड़े तक फट गए, लेकिन नशे की हालत में वह गाली-गलौज करता रहा।

READ MORE: पढ़ें-लिखे शातिर चोर गिरोह का खुलासा: टेलीकॉम इंजीनियर ने नौकरी छोड़ बनाया चोर गैंग, मोबाइल टावरों से चुराते थे बेस बैंड, 50 लाख का सामान बरामद

घटना काफी देर तक चलती रही और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने बैढ़न थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत कराया। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बैढ़न थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी ली जा रही है और आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H