INDIA: देश के 75% Crypto Investors टियर-3,4 और 2 जैसे छोटे और मंझोले शहरों से हैं। Coinswitch की India Crypto पोर्टफोलियो 2025 रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में क्रिप्टो एडॉप्शन की ग्रोथ सबसे ज्यादा छोटे शहरों से आई है। क्रिप्टो एडॉप्शन में टियर-3,4 शहरों का शेयर का 43.4% रहा। क्रिप्टो में टोटल इन्वेस्टेड वैल्यू का 13% उत्तर प्रदेश से आया। यहां इन्वेस्टर्स ने डाइवर्सिफाइड अप्रोच दिखाई स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप में बैलेंस खरीदारी की. महाराष्ट्र 12.1% के साथ दूसरे नंबर पर रहा। इसे फाइनेंशियल और डिजिटल हब होने का फायदा मिला। यहां ब्लूचिप और लार्ज कैप को ज्यादा पसंद किया गया. क्रिप्टो निवेशकों में युवाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। 26- 35 साल की उम्र के निवेशक 45% हैं। वहीं 18- 25 साल की उम्र के निवेशक 25% हैं।
टियर-2 शहरों की हिस्सेदारी 32.2% है। टियर-1 शहर अभी भी 25% contribute कर रहे हैं, लेकिन अब ज्यादा भागीदारी अन्य शहरों में फैल गई है। ये रिपोर्ट 2.5 करोड़ यूजर्स के डेटा से बनी है। इसमें India लगातार तीसरे साल Retail क्रिप्टो एडॉप्शन में वर्ल्ड लीडर रहा है। 2024 में 26 35 आयु वर्ग की हिस्सेदारी 42% थी, जो अब बढ़कर 45% हो गई है। वहीं 18–25 आयु वर्ग के निवेशकों की हिस्सेदारी में भी इजाफा हुआ है। इसके उलट 35 साल से ऊपर के निवेशकों की भागीदारी घटी है.
देशभर के क्रिप्टो निवेशकों में महिलाओं की हिस्सेदारी 12% है। लेकिन आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 59% है, जो पुरुषों से 18% अधिक है। रिस्क लेने में बिहार सबसे आगे है, जहां 36.5% क्रिप्टो निवेशक स्मॉलकैप एसेट्स में पैसा लगाते हैं. कर्नाटक 7.9% के साथ तीसरे और दिल्ली 7.4% के साथ चौथे नंबर पर रहा। इसके बाद हरियाणा 6%, राजस्थान 5.9%, वेस्ट बेंगाल 5.3%, आंध्र प्रदेश 5%, तमिलनाडु 4.9%, बिहार 4.3% की हिस्सेदारी रही।
इसके उलट आंध्र प्रदेश में 33.3% निवेश लार्जकैप एसेट्स और एनएफटीज में है। यह अंतर बिटकॉइन और इथेरियम जैसे ब्लूचिप एसेट्स में होता है।
आंकड़ों के अनुसार छोटे शहरों के निवेशक अब क्रिप्टो को लंबी अवधि के निवेश के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि शुरुआती निवेशकों के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि भारत में क्रिप्टो वैध नहीं है और इस पर लगभग 30% टैक्स लगता है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर कह चुके हैं कि क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी पाबंदी लगाने के विचार पर चर्चा चल रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



