Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है. आज लगातार दूसरे दिन इनके भाव में तेजी देखी गई है. सोने की बात करें तो एक दिन की स्थिरता के बाद आज इसके दाम फिर उछल गए हैं. राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 10 रुपये और 22 कैरेट सोना भी 10 रुपये महंगा हुआ है.

बीते दो दिनों में 24 कैरेट सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 1,480 रुपये और 22 कैरेट सोने के भाव 1,360 रुपये बढ़े हैं. चांदी की बात करें तो दिल्ली में एक किलो चांदी लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है. एक दिन की स्थिरता के बाद दो दिनों में चांदी 5,100 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है.

Also Read This: Share Market Update: शेयर बाजार में हड़कंप: सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला, जानिए बैंकिंग और ऑटो सेक्टर का हाल

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

Also Read This: यस बैंक–अनिल अंबानी केस: ED ने राणा कपूर से की पूछताछ, पब्लिक के पैसों के गलत इस्तेमाल का शक

सिटीवाइज सोने के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमतें इस प्रकार हैं.

  • दिल्ली – 24 कैरेट ₹1,35,540 | 22 कैरेट ₹1,24,260 | 18 कैरेट ₹1,01,170
  • मुंबई – 24 कैरेट ₹1,35,390 | 22 कैरेट ₹1,24,110 | 18 कैरेट ₹1,01,550
  • कोलकाता – 24 कैरेट ₹1,35,390 | 22 कैरेट ₹1,24,110 | 18 कैरेट ₹1,01,700
  • चेन्नई – 24 कैरेट ₹1,36,540 | 22 कैरेट ₹1,25,160 | 18 कैरेट ₹1,04,410
  • बेंगलुरु – 24 कैरेट ₹1,35,390 | 22 कैरेट ₹1,24,110 | 18 कैरेट ₹1,01,550
  • हैदराबाद – 24 कैरेट ₹1,35,390 | 22 कैरेट ₹1,24,110 | 18 कैरेट ₹1,01,550
  • लखनऊ – 24 कैरेट ₹1,35,540 | 22 कैरेट ₹1,24,260 | 18 कैरेट ₹1,01,170
  • पटना – 24 कैरेट ₹1,35,440 | 22 कैरेट ₹1,24,260 | 18 कैरेट ₹1,01,160
  • जयपुर – 24 कैरेट ₹1,35,540 | 22 कैरेट ₹1,24,260 | 18 कैरेट ₹1,01,170
  • अहमदाबाद – 24 कैरेट ₹1,35,540 | 22 कैरेट ₹1,24,260 | 18 कैरेट ₹1,01,170

Also Read This: Wakefit Innovations Listing: होम और फर्निशिंग कंपनी की एंट्री, लिस्टिंग को लेकर जानें Latest Update

चांदी लगातार दूसरे दिन महंगी (Gold-Silver Price Today)

चांदी की बात करें तो एक दिन की स्थिरता के बाद लगातार दो दिनों में दिल्ली में इसके भाव प्रति किलो 5,100 रुपये बढ़े हैं. इससे पहले एक दिन चांदी के दाम स्थिर रहे थे. उससे एक दिन पहले चांदी 6,000 रुपये सस्ती हुई थी और उससे पहले लगातार चार दिनों में एक किलो चांदी 13,000 रुपये महंगी हुई थी.

आज 16 दिसंबर को दिल्ली में चांदी 2,03,100 रुपये प्रति किलो बिक रही है. आज इसके भाव में 100 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी इसी भाव पर बिक रही है. वहीं चेन्नई में चांदी 2,15,100 रुपये प्रति किलो है, यानी चारों बड़े महानगरों में सबसे महंगी चांदी चेन्नई में है.

Also Read This: Riddhi Display IPO Listing: लिस्ट होते ही निवेशकों को जोरदार झटका, जानिए स्टॉक्स ने कितने का कराया लॉस

आगे क्या है रुझान?

घरेलू बाजार में इस साल अब तक सोने की कीमतों में 65 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर वैश्विक हालात और रुपये-डॉलर की दर मौजूदा स्तर पर बनी रहती है या रुपया कमजोर होता है, तो साल 2026 में सोने की कीमतों में 5 से 16 प्रतिशत तक की और बढ़ोतरी हो सकती है.

Also Read This: Corona Remedies IPO Listing: 1062 का शेयर 1470 पर लिस्ट, नई एंट्री करने से पहले ट्रेडिंग डिटेल्स चेक कर लें