WEST BENGAL: पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के लिए बहुत बड़ी खबर आई है. वोटर लिस्ट की स्क्रूटनी के लिए चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के तहत आज मतदाता सूची जारी कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है. सेकेंड फेज के रिविजन के दौरान चुनाव आयोग राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गोवा के साथ पुडुचेरी व लक्षद्वीप की ड्राफ्ट सूची प्रकाशित करने की सूचना थी.इसके अलावा यह सूची आयोग के ECINET ऐप पर भी देखी जा सकती है. निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राज्य की मतदाता सूची का मसौदा जारी कर दिया है.
मतदाता अब चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से अपना नाम जांच सकते हैं. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 4 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच चली वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद तैयार की गई है। इसके साथ ही देश के 4 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी आज मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया जा रहा है. मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या फिर राज्य चुनाव विभाग की वेबसाइट या अपने जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं.
इसके लिए पोर्टल्स पर एक विशेष लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप अपनी जानकारी आसानी से जांच सकते हैं. लिंक खोलने पर एक पेज खुलेगा, जहां चार विकल्प दिखाई देंगे. यहां सबसे पहले आपको अपना राज्य चुनना पड़ सकता है, फिर अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र का चयन करना होगा. निर्वाचन आयोग ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है. इसके अलावा यह सूची आयोग के ECINET ऐप पर भी देखी जा सकती है. ECINET ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


