हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंत्री विजय शाह द्वारा लाड़ली बहनों के लिए प्रयुक्त आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं स्त्री-विरोधी शब्दों के विरोध में आज इंदौर शहर महिला कांग्रेस ने कड़ा प्रतिवाद दर्ज कराया।प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस एवं वार्ड क्रमांक 45 की पार्षद सोनिला मिमरोट भाटिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता MIG थाना पहुँची, जहाँ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह के विरुद्ध FIR दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।
READ MORE: भोपाल JNV से दो छात्रों के लापता होने का मामला: स्कूल प्रबंधन ने दोनों को सिगरेट पीते पकड़ा था, अनुशासनात्मक कार्रवाई के डर से भागे, पुलिस जांच में खुलासा, तलाश जारी
इस दौरान सोनिला मिमरोट भाटिया ने कहा कि “लाड़ली बहना योजना प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ी है। एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा महिलाओं के लिए इस तरह की अमर्यादित भाषा निंदनीय ही नहीं, बल्कि संविधान और कानून का खुला उल्लंघन है। महिला कांग्रेस इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।”
READ MORE: बीच सड़क मचा जमकर हंगामा: नशे में धुत शख्स को पत्नी और बेटी ने डंडे और चप्पलों से पीटा, किराएदार के साथ कर रहा था ये काम
ज्ञापन सौंपने के पश्चात महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंत्री विजय शाह के पोस्टर का दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी के माध्यम से महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र FIR दर्ज कर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक दायरे में रहते हुए उग्र आंदोलन, धरना-प्रदर्शन एवं न्यायालय की शरण लेने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


