रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में सड़क निर्माण का मुद्दा उठा. कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मरम्मत योग्य सड़कों की जानकारी मांगी. इस पर विभागीय अरुण साव द्वारा दिए गए जवाब को विधायक ने गलत बताया. इस पर आसंदी ने कहा, मंत्री द्वारा पूरी जानकारी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन… CM साय होंगे विधानसभा सत्र में शामिल… गुरु घासीदास की शोभायात्रा आज… पढ़ें और भी खबरें

कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने सवाल किया कि राजनांदगांव व खैरागढ़ जिले के PWD की कितनी सड़कें मरम्मत योग्य है? इस पर विभागीय मंत्री अरुण साव ने बताया कि 48 सड़के मरम्मत योग्य हैं. इनमें में 39 सड़कों का टेंडर हो गया है. 4 सड़कें पूर्ण है, 5 सड़कों का काम अभी प्रारंभ नहीं हुआ.

इस पर कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि 48 सड़कों में एक भी जगह मरमत का कार्य नहीं हुआ. यह गलत जानकारी है. मंत्री अरुण साव ने कहा कि पूरी जानकारी परिशिष्ट में दी गई. इस पर विधायक ने गलत जानकारी देने की बात कही. इस पर आसंदी ने कहा कि पूरी मंत्री जी द्वारा जानकारी दी जा रही है.