Rana Balachauria murder Case: पंजाब में सोमवार 15 दिसंबर 2025 को कबड्डी का मैदान उस वक्त कत्लगाह में बदल गया, जब यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम हो रहे एक टूर्नामेंट के दौरान सेल्फी लेने के बहाने हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ Rana Balachauria पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। सैकड़ों दर्शकों और खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुई इस सनसनीखेज वारदात से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पहले लोग गोलियों की आवाज को पटाखे समझते रहे, लेकिन जब राणा खून से लथपथ जमीन पर गिरे, तब हकीकत सामने आई।

यह सनसनीखेज वारदात सेक्टर-82 के एक मैदान में शाम करीब 5:30 बजे हुई, जब टूर्नामेंट का मुकाबला चल रहा था। फायरिंग का पूरा दृश्य Live रिकॉर्डिंग में भी कैद हो गया, जो अब Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच के दौरान अचानक हुई फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों और Police के मुताबिक, जैसे ही टीमें मैदान में प्रवेश कर रही थीं, तभी एक बोलेरो गाड़ी में सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। शुरुआत में मौजूद लोग इसे पटाखों की आवाज समझ बैठे, लेकिन जब खिलाड़ी और दर्शक इधर-उधर भागने लगे, तब स्थिति की गंभीरता समझ में आई।

वीडियो में कैद हुई गोलियों की आवाज

इस हमले की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोलियों की आवाज मैच की लाइव रिकॉर्डिंग में साफ सुनाई दे रही है। Video में देखा जा सकता है कि फायरिंग होते ही खिलाड़ी और दर्शक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं।