सूरत. सिंगणपोर इलाके में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक बेकाबू टेंपो चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए सड़क से गुजर रहे निर्दोष लोगों को टक्कर मार दी. इस पूरी घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें टेंपो चालक एक फल की लॉरी ले जा रही बुजुर्ग महिला, उसके पोते और एक महिला स्कूटी चालक समेत तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने 4 साल के पोते को फल की लॉरी पर बैठाकर सड़क पार कर रही थीं.

वे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए फल बेचने जा रही थीं. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो ने लॉरी समेत उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बुजुर्ग महिला करीब 3 से 5 फीट तक उछलकर फुटपाथ पर जा गिरीं, जबकि पोता सड़क पर दूर जा गिरा. हैरत की बात यह रही कि घायल होने के बावजूद बुजुर्ग महिला तुरंत उठकर अपने पोते को बचाने दौड़ी और उसे गोद में उठा लिया.
टक्कर के बाद टेंपो चालक ने आगे जाकर एक महिला स्कूटी चालक समेत तीन अन्य वाहनों को भी चपेट में लिया, जिन्हें करीब 5 से 8 फीट तक घसीट दिया गया. इस हादसे में कुल 5 लोगों को छोटी-बड़ी चोटें आई हैं. एक व्यक्ति को फ्रैक्चर हुआ है, जबकि दो लोगों के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं. बुजुर्ग महिला और बच्चे को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.



