कुंदन कुमार/पटना। बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए क्या-क्या किया है। जनता ने उनके कामों को देखा है और यही वजह है कि हालिया चुनाव में लोगों ने पूरी मजबूती से मुख्यमंत्री का साथ दिया है। विपक्ष को जनता ने हाशिए पर रखा है इसलिए अब उसकी बयानबाजी का कोई खास असर नहीं पड़ता।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास जारी

मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हमेशा जनता की जरूरतों पर रही है और इसी सोच के साथ विकास की रफ्तार आगे भी जारी रहेगी।

रोजगार सरकार की शीर्ष प्राथमिकता

संतोष सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है कि इस दिशा में निरंतर काम होगा। इसका प्रमाण आज की कैबिनेट बैठक में भी देखने को मिला जहां रोजगार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को अवसर देने और राज्य में रोजगार के नए रास्ते खोलने के लिए प्रतिबद्ध है।

जनता का भरोसा ही सबसे बड़ी ताकत

मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की सबसे बड़ी ताकत बिहार की जनता का भरोसा है। विपक्ष चाहे कुछ भी कहे सरकार अपने काम से जवाब देती रहेगी और विकास की यह यात्रा आगे और तेज होगी।