रायपुर। बीते दिनों कार्तिक पूर्णिमा के दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह-सुबह खारुन नदी पहुँचकर सबकों चौंका दिया. वे महादेव घाट पहुँचे और खारुन नदी में सीधे कूद गए. उन्होंने सिर्फ़ नदी में छलांग लगाई बल्कि उल्टे होकर राउंड लगाते हुए कूदे. मुख्यमंत्री को इस तरह से छलांगकर, राउंड लगाकर, कूद कर नहाते हुए देखना लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था. क्योंकि भूपेश बघेल को उनके गाँव वाले या यार-दोस्तों के छोड़ कोई नहीं जानता कि वे इतने बेहतरीन तैराक भी हैं.
लेकिन तैराकी ही कई वे तो अपनी कई ग्रामीण कलाओं को दिखा चुके हैं. लेकिन तैराकी की कला से लोग अपरिचीत ही थे. भूपेश बघेल ने अपनी इसी तैराकी कला को देसी टॉक के शो में खोला. उन्होंने संदीप अखिल के साथ बातचीत में बताया कि वे बचपन के दिनों किस तरह नदी-तालाब में तैरते थे. उन दिनों वे किस तरह से छलांग लगाकर नहाते थे.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=z1v63x41OIU[/embedyt]