अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश केसतना जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानलेवा लापरवाही ने चार मासूमों को लाइलाज एचआईवी से संक्रमित कर उनकी जान हमेशा के लिए सांसत में डाल दी है। ये चारों मासूम पहले ही खतरनाक और लाइलाज थैलेसीमिया बीमारी से ग्रस्त थे। मामला 4 माह पहले का बताया जा रहा है, जो अब सामने आया है। चारों बच्चे अस्पताल में इस बीमारी से लड़ने के लिए रक्त रूपी जीवनदान मांगने आए थे, पर ब्लड बैंक की लापरवाही ने एचआईवी से संक्रमित रक्त उनकी धमनियों में प्रवाहित कर दिया। थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को नियमित तौर पर ब्लड की आवश्यकता होती है। ब्लड, डोनर से स्वैच्छिक तौर पर लेकर दिया जाता है।
READ MORE: ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस से बचाने के नाम पर 76 लाख की ठगीः साइबर पुलिस ने दो आरोपियों को लखनऊ से किया गिरफ्तार
अस्पताल के ब्लड बैंक से एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ाया जाना जानलेवा लापरवाही है। रक्त चढ़ाने से पहले ब्लड परीक्षण में एचआईवी की जांच सबसे अहम होती है। बच्चों को अस्पताल से चढ़ाए गए ब्लड से एचआईवी हुआ, इसका मतलब है कि ब्लड बैंक ने बच्चों को बिना जांचे ब्लड चढ़ा दिया। लापरवाही की गंभीरता इससे समझी जा सकती है कि यह एक यूनिट रक्त के साथ नहीं हुआ। चार बच्चे संक्रमित हुए हैं। इसका अर्थ है कम से कम चार यूनिट ब्लड एचआईवी संक्रमित था। मतलब रक्तदान करने वाले कम से कम चार लोग एचआईवी से ग्रस्त हैं। ब्लड बैंक से गर्भवती महिलाओं सहित अन्य को भी रक्त दिया गया है, जो एक बार के बाद दोबारा लौटकर नहीं आए। आशंका है उनमें से भी कुछ को एचआईवी हो गया हो।
4 माह पहले सामने आया था मामला
अस्पताल प्रबंधन के सामने यह मामला 4 माह पहले आ चुका है, लेकिन फिर भी एचआईवी ग्रस्त ब्लड डोनर को ट्रेस नहीं हो पाया है। संबंधित बच्चे पॉजिटिव पाए गए तो तय प्रोटोकॉल के तहत ब्लड डोनरो की चैन की जांच की जानी चाहिए थी। अस्पताल, ब्लड बैंक प्रबंधन, संबंधित एचआइवी प्रबंधन के लिए विशेष रूप से स्थापित आइसीटीसी सेंटर ने ध्यान नहीं दिया। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने इस मामले की सीएमएचओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- रिपोर्ट मंगाई गई है
HIV ब्लड चढ़ाने के मामले पर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बयान देते हुए कहा कि मामला गंभीर है, घटना के संबंध में रिपोर्ट मंगाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाना संभव होगा। मामले की जांच करवाई जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



