इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में दिनदहाड़े हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हो गया है। खुद को पुलिसकर्मी बताकर कपड़ा व्यापारी से जेवरात लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद ये बड़ी सफलता पुलिस को मिली है।

दरअसल, खंडवा में 12 नवंबर को पदमनगर रोड स्थित जैन नर्सिंग होम के सामने दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कपड़ा व्यापारी हसमत गुरबानी को रोका और उनसे सोने की चैन और अंगूठी लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंडवा पुलिस ने विशेष टीम बनाई। करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस नर्मदापुरम पहुंची। पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

ये भी पढ़ें: ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस से बचाने के नाम पर 76 लाख की ठगीः साइबर पुलिस ने दो आरोपियों को लखनऊ से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में अप्पा उर्फ अयान हुसैन और कासिम सैय्यद शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि अयान हुसैन के खिलाफ मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि कासिम सैय्यद पर 2 केस दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से लूट और ठगी की वारदातों में शामिल रहे हैं। लूट का शिकार हुए हसमत गुरबानी, खंडवा बीजेपी नेता गणेश गुरबानी के भाई हैं। इस मामले के खुलासे के बाद एसपी मनोज राय ने पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की है। वहीं गुरबानी परिवार ने भी पुलिस को 51 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में तेज रफ्तार का कहर: दो कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, डेढ़ साल की मासूम समेत 6 घायल, CCTV फुटेज आया सामने

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि 12 नवंबर को लूट की घटना हुई थी। जिसके बाद टीम बनाकर जांच शुरू की गई। करीब 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीन आरोपियों की पहचान हुई। इन आरोपियों को फुटेज को महाराष्ट्र में भेजा था। 15 दिसंबर को पता चला कि दो आरोपी बुधनी और होशंगाबाद के बीच देखे गए थे। टीआई प्रवीण आर्य के नेतृत्व में एक टीम पिछले दो दिन तक वहां पर रही और मौका देखकर दबोच लिया। दोनों के खिलाफ पहले से लूट और चोरी के अपराध दर्ज है। पूछताछ के बाद कब्जे से घटना में इस्तेमाल बाइक को बरामद किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H