वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार शरीफ में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाया जा रहा विशेष अभियान मंगलवार को उग्र हो गया। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने पुलपर, आलमगंज, कमरुद्दीनगंज सहित कई इलाकों में 10 दिसंबर तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया था। इस दौरान लगातार माइकिंग के जरिए लोगों को चेतावनी भी दी जा रही थी।

भारी सुरक्षा के बीच बुलडोजर एक्शन

निर्धारित समयसीमा समाप्त होने के बाद 16 दिसंबर को नगर निगम ने पुलिस बल की भारी मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। प्रशासन की ओर से बुलडोजर के साथ टीम को तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

आलमगंज चौक पर बवाल

अतिक्रमण हटाने के दौरान आलमगंज चौक पर स्थिति अचानक बिगड़ गई। नगर निगम कर्मियों और स्थानीय दुकानदारों के बीच पहले तीखी बहस हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। आरोप है कि कुछ अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम कर्मियों के साथ हाथापाई की।

पुलिस का हल्का बल प्रयोग

घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

दो लोग गिरफ्तार, सख्त कार्रवाई के संकेत

नगर निगम प्रशासन ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि यह अभियान वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है और भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कुछ दुकानदारों में आक्रोश भी देखा गया।