सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में आरपीएफ के अधिकारी एवं जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे और यात्रियों से सीधे संवाद किया।

सुरक्षित यात्रा को लेकर दी गई अहम जानकारियां

आरपीएफ कर्मियों ने माइकिंग के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। यात्रियों को बताया गया कि चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना जानलेवा हो सकता है इसलिए इससे पूरी तरह बचना चाहिए। फुटबोर्ड पर खड़े होकर यात्रा करने को भी बेहद खतरनाक बताया गया जिससे न सिर्फ खुद की बल्कि अन्य यात्रियों की जान को भी खतरा हो सकता है।

अज्ञात लोगों से सतर्क रहने की अपील

रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों को अज्ञात व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ या पेय लेने से मना किया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की लापरवाही से गंभीर घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि वे पत्थरबाजी जैसी असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें और ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत रेलवे प्रशासन को दें।

हेल्पलाइन 139 की दी गई जानकारी

अभियान के दौरान यात्रियों को रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 139 की जानकारी दी गई। आरपीएफ ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति परेशानी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत इस नंबर पर दी जा सकती है।

सहयोग से ही संभव है सुरक्षित रेल यात्रा

कार्यक्रम के अंत में रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से सहयोग की अपील की और कहा कि जागरूकता एवं जिम्मेदार व्यवहार से ही सभी के लिए सुरक्षित, सहज और सुखद रेल यात्रा सुनिश्चित की जा सकती है।