पवन राय, मंडला। जिले के घुघरी थाना क्षेत्र से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक कलयुगी मामा ने सगी भांजी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
धारदार हथियार से सिर पर हमला
दरअसल घटना जिले के ग्राम पंचायत मलवाथर की है। आरोपी छिबला टोला निवासी दोपहर करीब 1 बजे युवती के घर पहुंचा। उस वक्त घर में कोई और मौजूद नहीं था। धारदार हथियार से युवती के सिर पर हमला कर दिया। वार इतना संघातिक था कि युवती लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गई।वारदात के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए चाल चली और घायल युवती को पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगा।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस से बचाने के नाम पर 76 लाख की ठगीः साइबर पुलिस ने दो आरोपियों को लखनऊ से
घायल भांजी जिला अस्पताल रेफर
इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। घुघरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छतरपुर चौराहा, ग्राम टिकरिया के पास से आरोपी को धर दबोचा। घायल युवती को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी ले जाया गया से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा कि महिला के बयानों के आधार पर घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



