संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब नटेरन तहसील के एक युवक ने जनसुनवाई के दौरान जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से शिकायत की सुनवाई के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा था, लेकिन जब कहीं भी सुनवाई नहीं हुई, तो हताश होकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। 

READ MORE: थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को चढ़ाया HIV पॉजिटिव ब्लड, 4 माह बाद भी डोनर का नहीं चल सका पता, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात 

यह मामला विदिशा कलेक्ट्रेट परिसर का है, जहाँ जनसुनवाई के दौरान नटेरन थाना क्षेत्र के एक युवक अतुल पंथी ने धान में डालने वाली जहरीली दवा अपने पास से निकालकर खा ली। जहर खाते ही युवक की तबीयत बिगड़ गई और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर मे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया और एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। 

READ MORE: MP में किसान बेहालः पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले- 2 साल का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जा रहा

पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके गांव में आपसी विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत लेकर वह नटेरन थाने के कई चक्कर काटता रहा। लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की। इसी बात से परेशान होकर युवक जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी बात न सुने जाने से आहत होकर उसने जहर खा लिया। मामला तूल पकड़ाता देख नटेरन थाना प्रभारी विदिशा पहुंचे और अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H