बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी कार

यह पूरा मामला जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: पत्नी की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, इस बात से था नाराज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसका इलाज जारी है।