History Of 17th December: देश और विदेश के इतिहास में 17 दिसंबर की तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन मार्कोनी ने पहला रेडियो स्टेशन बनाया था. राइट ब्रदर्स के बनाए दुनिया के पहले विमान ने उड़ान भरी. वहीं आज ही दिन अभिनेता जॉन अब्राहम का जन्म हुआ था. जानिए आज के तारीख से जुड़ी अन्य बड़ी घटनाएं. (17 दिसंबर का इतिहास)

जानिए उनमें से प्रमुख इन बातों
1556-बादशाह अकबर के दरबार के प्रसिद्ध कवि रहीम का जन्म.
1645-मुग़ल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां बेगम का निधन.
1803-ईस्ट इंडिया कंपनी ने उड़ीसा पर क़ब्ज़ा किया.
1902-इटली के प्रसिद्ध अविष्कारक मार्कोनी ने पहला रेडियो स्टेशन बनाया.
1903: राइट बंधुओं ने ‘द फ्लायर’ नामक विमान पहली बार उड़ाया था. 12 सेकेंड की इस उड़ान ने दुनिया में क्रांति ला दी थी.
1907-उग्येन वांगचुक भूटान के पहले वंशानुगत राजा बने.
1920-राजस्थान के भूतपूर्व सातवें मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी का जन्म.
1925-तत्कालीन सोवियत संघ और तुर्की ने एक दूसरे पर हमला न करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1927-भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का निधन.
1929-महान क्रांतिकारी भगत सिंह और राजगुरू ने अंग्रेज़ पुलिस अधिकारी सांडर्स को गोली मारी.
1931-भारत के इतिहास में इस दिन प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस का सपना साकार हुआ और कोलकाता में ‘भारतीय सांख्यिकी संस्थान’ की स्थापना हुई.
1933-भारत के दिग्गज क्रिकेटर लाला अमरनाथ ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
1940-महात्मा गांधी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन स्थगित किया.
1971-भारत-पाक युद्ध समाप्त.
1972-भारतीय फ़िल्म अभिनेता जॉन अब्राहम का जन्म.
1996-नेशनल फुटबाल लीग का शुभारंभ हुआ.
1998-अमेरिकी और ब्रिटिश बम वर्षकों ने ‘आपरेशन डेजर्ट फ़ाक्स’ के तहत इराक पर भारी बमबारी की.
2000-भारत और पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष मुख्यालयों में हॉटलाइन पुन: शुरू.
2002-तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया.
2005-भूटान के राजा जिग सिगमे वांचुक को सत्ता से हटाया गया.
2008-शीला दीक्षित ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
2009-लेबनान के समुद्री तट पर कार्गो जहाज एमवी डैनी एफ टू के डूबने से 40 लोगों तथा 28000 से अधिक पशुओं की मौत हो गयी.
2014-अमेरिका और क्यूबा ने 55 साल के बाद दोबारा कूटनीतिक संबंधों को बहाल किया.
2019-भारतीय सिनेमा और रंगमंच के दिग्गज कलाकार श्रीराम लागू का निधन.
2020-भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज राजनेता सत्य देव सिंह का निधन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



