IPL 2026 Auction Odisha Players: भुवनेश्वर. ओडिशा के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है कि राज्य के स्थानीय खिलाड़ी राजेश मोहंती और स्वास्तिक सामल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा घोषित आईपीएल 2026 नीलामी के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है.
Also Read This: अनुगुल : वेटलैंड बना प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा ठिकाना

Also Read This: 9 दिन बाद लौटी राहत, मलकानगिरी में इंटरनेट सेवा सामान्य
दोनों क्रिकेटर 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी पूल में शामिल हुए हैं. इससे उन्हें 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों में से किसी एक के साथ कॉन्ट्रैक्ट मिलने का मौका मिलेगा. यह नेशनल T20 स्तर पर ओडिशा के घरेलू खिलाड़ियों की बढ़ती मौजूदगी को दर्शाता है.
आगामी मिनी नीलामी अबू धाबी में होगी. इसमें 19 नामों को देर से शामिल किया गया है, जिसके बाद नीलामी के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या 369 हो गई है. मोहंती और सामल के साथ कई अनकैप्ड घरेलू खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजियों की बोली के लिए मुकाबले में होंगे.
Also Read This: किसानों के समर्थन में बीजद का बड़ा ऐलान, 19 दिसंबर के संबलपुर बंद को दिया पूरा साथ
ओडिशा क्रिकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का नीलामी पूल में शामिल होना एक प्रेरणादायक पल है. यह भारत की क्रिकेट पाइपलाइन में राज्य के बढ़ते योगदान को दिखाता है. फैंस को अब इस बात का इंतजार रहेगा कि क्या राजेश मोहंती और स्वास्तिक सामल अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर पाते हैं और दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग में अपनी पहचान बना पाते हैं.
गौरतलब है कि आईपीएल 2026 नीलामी के लिए कुल 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की गई है. इसमें 244 भारतीय और 115 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 10 फ्रेंचाइजियों में कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखे गए हैं. खिलाड़ियों को कुल 42 सेट में बांटा गया है.
Also Read This: धर्मशाला हिंसा पर नवीन पटनायक का बड़ा हमला, बोले– अव्यवस्था और गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है भाजपा सरकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



