कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक होटल मैनेजर के द्वारा उधार लिया पैसा चुकाने के बावजूद भी ब्याज का पैसा नहीं चुकाया तो बाइक सवार दो सूदखोरों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण कर उसे बंधक बनाया और जमकर उसकी मारपीट की कर दी मारपीट के बाद उससे 6 लाख रुपए मांगे।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बंधक बने युवक को छुड़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दअरसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर कॉलोनी में रहने वाला सौरभ शर्मा उत्तराखंड के हरिद्धार में एक होटल में मैनेजर का काम करता है और वहां छुट्टी पर ग्वालियर में अपने घर आया हुआ था।
युवक का एक पार्सल आने वाला था। जिसे लेने के लिए वहां घर से बाहर निकाला था। जब वहां कोटेश्वर मंदिर रोड पर पहुंचा था तभी हेमंत शर्मा उर्फ छोटू त्यागी और सचिन त्यागी बाइक से उसके पास आए और उसे बाइक पर बैठने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठा लिया और गोला का मंदिर स्थित गोवर्धन कॉलोनी में सचिन के घर पर लेकर पहुंचे और वहां कमरे में बंधक बनाकर उसकी मारपीट करना शुरू कर दी।
इसके बाद उससे 6 लाख रुपए की मांग की, जब सौरभ ने मना किया तो उसे बेरहमी से पीटाना शुरू कर दिया। इसी बीच उसे मौका मिला और सूदखोर आरोपी सचिन की स्मार्ट वॉच से अपनी दोस्त को कॉल किया और घटना की जानकारी उसको दी। साथ ही परिजन को उसकी इस हालत की जानकारी देने के लिए कहा। इस पर उसकी दोस्त ने उसके पिता से बातचीत कर बताया कि उसे अपहरण कर लिया गया है।
घटना का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम सौरभ को मुक्त कराने में लगाई गई। पुलिस टीम ने छोटू को पकड़ा तो छोटू ने सचिन को कॉल कर उसे मुक्त करने के लिए कहा। जिसके बाद होटल मैनेजर मुक्त कराया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फरियादी सौरभ शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने 2.90 लाख उधार लिया था जिसका वह ब्याज सहित 3.20 लाख चुका दिया है। लेकिन दोनों आरोपी उससे और पैसों की मांग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: जबलपुर अस्पताल में ‘चूहा कांड’ में जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पेस्ट कंट्रोल वालों को नोटिस दिया गया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



