दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बार फिर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसील जरही में पदस्थ प्रभारी बाबू लोखन सोरी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू ने क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के एवज में रिश्वत की डिमांड किया थी।


जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रमेश राम राजवाड़े निवासी कोटया का मकान क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण लंबित था। इस मामले में बिल-वाउचर बनाने के एवज में आरोपी बाबू ने 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी अंबिकापुर से की। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।
इसके बाद आज दोपहर करीब 12:05 बजे तहसील जरही परिसर में आरोपी बाबू को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी को पकड़ने के बाद एसीबी की टीम आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



