रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन को पार्टी ने नया कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति किया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी के फैसले पर तंज कसते हुए इसे कांग्रेस के लिए शुभ संकेत बताते हुए कहा कि यह दूसरा मौका है, जब बीजेपी की कमान ‘नितिन’ संभाल रहे हैं. इस पर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पलटवार करते हुए इसे ‘भ्रम’ बताया है.
यह भी पढ़ें : जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति, जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी…

दरअसल, भूपेश बघेल का इशारा नितिन नबीन से वर्षों पहले अध्यक्ष रह चुके नितिन गडकरी की ओर था. उन्होंने याद भी दिलाया कि वर्षों पहले जब नितिन गडकरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए थे, तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. अब फिर से बीजेपी की कमान नितिन के पास है, यह कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत है.
पूर्व उप मुख्यमंत्री के बयान पर राधिका खेड़ा ने कहा कि ‘एक्स’ पर किए अपने पोस्ट में कहा कि भ्रष्ट ठगेश की पाठशाला” के हेडमास्टर शायद भूल गए- यही वो “नितिन” है जिनके प्रभारी रहते “गांधी परिवार” की तिजोरियाँ भरने वाली “कका” की भ्रष्ट सरकार छत्तीसगढ़ में ध्वस्त हुई अब “शगुन” कहो या “भ्रम” हक़ीक़त ये है- BJP के हर ‘नितिन’ से गांधी कुनबे की सत्ता व तिजोरिया ही बंद होती है.
नितिन गडकरी कब बने थे अध्यक्ष
नितिन गडकरी 23 दिसंबर 2009 से 23 जनवरी 2013 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. नितिन गडकरी के राष्ट्रीय अधअयक्ष बनने के बाद लोकसभा के चुनाव नहीं हुए थे. भूपेश बघेल ने जो तर्क दिए हैं वह गलत है. 2009 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने नितिन गडकरी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उनकार कार्यकाल खत्म हो गया था.
छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे हैं नितिन नबीन
नितिन नबीन को बीजेपी में 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ का सह प्रभारी नियुक्त किया था. इस दौरान नितिन नबीन ने सभी विधानसभा सीटों का दौरा किया था. उन्होंने बीजेपी के जीत में अहम भूमिका निभाई थी. नितिन नबीन को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया था. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
खुद चुनाव हार गए थे भूपेश बघेल
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं, बीजेपी ने यहां से संतोष पांडेय को टिकट दिया था. संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल को चुनाव हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



