टोमनलाल सिन्हा, मगरलोड नगर पंचायत मगरलोड के शिक्षक नरेश साहू पर एक शिक्षिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, पीड़िता ने मगरलोड थाने में 6 नवंबर को शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी अब तक नहीं की. आरोपी शासकीय माध्यमिक स्कूल मडेली में पदस्थ है, इससे सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के लोगों में भारी आक्रोश है.
सर्व आदिवासी समाज ने आरोपी नरेश साहू को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. सर्व आदिवासी समाज ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा है.
आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, कार्यकारी अध्यक्ष बहुर सिंग मरकाम, शिवचरण नेताम, त्रिभुवन ठाकुर, पीला राम नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी, पोखन लाल कवर, टामेश्वर ठाकुर, रोहित दीवान, माधव सिंह ठाकुर, विमल ध्रुव, हिराउ ध्रुव सहित सैकड़ों सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे.