Rourkela Fake Job Racket Busted: राउरकेला. पुलिस ने संतोष कुमार साहू को फर्जी नौकरी रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने पढ़े-लिखे युवाओं से 39.20 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है.
अधिकारियों ने रेलवे और निजी कंपनियों के जाली अपॉइंटमेंट लेटर के साथ दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.
Also Read This; नाबालिग गैंगरेप पर नवीन पटनायक का बड़ा बयान, ओडिशा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

जांच में सामने आया है कि साहू केंद्र सरकार के विभागों, राज्य सरकार के दफ्तरों, पब्लिक सेक्टर की कंपनियों और निजी फर्मों में नौकरी दिलाने का झांसा देता था. वह युवाओं को लुभाने के लिए फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर दिखाता था और उनसे मोटी रकम वसूलता था. उसका यह रैकेट कोरापुट, गंजाम और मलकानगिरी जिलों के पढ़े-लिखे युवाओं को निशाना बनाता था.
बताया गया है कि साहू करीब एक साल से राउरकेला में रह रहा था और इसी दौरान अपनी धोखाधड़ी की गतिविधियां चला रहा था. उसने 10 से ज्यादा युवाओं को झूठे वादों में फंसाया और जाली दस्तावेज दिखाकर उनसे पैसे ऐंठे. जब पीड़ितों को ठगी का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को पकड़ा गया.
Also Read This; दया नदी नाबालिग गैंगरेप केस: CCTV से खुला राज, दो लोग गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, साहू मूल रूप से कोरापुट जिले के जयपुर का रहने वाला है. राउरकेला आने से पहले भी वह कई जिलों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को ठग चुका है. उसकी गिरफ्तारी कई शिकायतों के आधार पर हुई है, जिससे उसके धोखाधड़ी नेटवर्क के फैलाव का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने रेलवे विभाग और कई कंपनियों के फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर जब्त किए हैं. इसके अलावा, पीड़ितों से संपर्क करने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है और यह जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कितने लोगों से ठगी की गई है.
Also Read This; IPL 2026 Auction Pool List: ऑक्शन में ओडिशा की एंट्री, राजेश मोहंती और स्वास्तिक सामल को मिला बड़ा मौका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



