चंडीगढ़। सीएम भगवंत मान ने अधिकारियों को फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक शहीदी सभा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दिए। मीटिंग में मान ने कहा कि पवित्र धरती पर नतमस्तक होने के लिए 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस महान धरती पर साहिचजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने माता गुजरी जी के साथ बेमिसाल शहादत दी थी।
उन्होंने कहा कि संगत के लिए 200 ई-रिक्शा और 200 शटल बसें तैनात की जानी चाहिए, जो मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी। सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए पहले फंड आवंटित किए हैं और तय समय में काम पूरा होना चाहिए। मान ने कहा कि जिले को सेक्टरों में विभाजित किया जाए और हर सेक्टर की निगरानी पुलिस व सिविल प्रशासन अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए। जिले में 300 मोबाइल शौचालय स्थापित किए जाएं और प्रमुख स्थानों पर एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहन तैनात किए जाएं।

उन्होंने कहा कि शहर के सभी कोनों में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 20 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए जाएं। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि वे शहर के आसपास आवश्यक संख्या में पार्किंग स्थल सुनिश्चित किए जाएं।
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत



