Rajasthan News: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 यानी SIR के बाद जयपुर जिले की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशित कर दिया गया है। आज मंगलवार को जारी सूची के अनुसार जयपुर जिले में अब कुल 42 लाख 87 हजार 103 मतदाता हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र सोनी के अनुसार जिन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं या जिनकी मैपिंग पुरानी लिस्ट से नहीं हो सकी है, वे 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी।
SIR से पहले जयपुर में थे 48.23 लाख वोटर
जिले में SIR कार्यक्रम की शुरुआत 4 नवंबर से हुई थी और यह 11 दिसंबर तक चला। इस दौरान घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया गया। SIR शुरू होने से पहले जयपुर में 48 लाख 23 हजार 316 मतदाता दर्ज थे। ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद यह संख्या घटकर 42 लाख 87 हजार 103 रह गई है। यानी कुल 5 लाख 36 हजार 213 नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं।
क्यों कटे 5.36 लाख मतदाताओं के नाम
SIR के दौरान हटाए गए मतदाताओं को ASD यानी एब्सेन्ट, शिफ्टेड और डेड की श्रेणी में रखा गया है।
- 74 हजार 38 मतदाता मृत पाए गए
- 3 लाख 39 हजार 490 मतदाता स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके थे
- 33 हजार 733 मतदाता सत्यापन के दौरान गैरहाजिर मिले
- 84 हजार 888 मतदाता एक से ज्यादा जगह पंजीकृत पाए गए
- इनमें 4 हजार 127 ऐसे भी थे जिन्होंने फॉर्म पर दस्तखत करने से इनकार किया
कटे हुए नामों की सूची कहां मिलेगी
डीआरओ जितेन्द्र सोनी के अनुसार, हटाए गए नामों की सूची जयपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा पोलिंग बूथ, पंचायत मुख्यालय और शहरी निकायों में भी यह सूची चस्पा की गई है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सभी प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस, बीजेपी, आरएलपी, बीएसपी, सीपीआई और आम आदमी पार्टी को भी दी गई है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों को फोटो सहित हार्ड कॉपी और बिना फोटो की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई है।
जानें आपत्ति और अपील की प्रक्रिया
यदि किसी मतदाता या राजनीतिक दल को ड्राफ्ट लिस्ट पर आपत्ति है तो वह 15 जनवरी तक ईआरओ के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ईआरओ के फैसले के खिलाफ 15 दिन के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी और उसके बाद 30 दिन के भीतर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास अपील की जा सकती है। बता दें फाइनल वोटर लिस्ट 14 फरवरी को जारी की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत


