शिखिल ब्यौहार, भोपाल। YouTuber Shadab Jakati: देश-विदेशों में फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने फतवा जारी कर दिया है। उनका कहना है कि शादाब जकाती को भोपाल से बाहर न जाने दिया जाए। मुसल्लम ईमान वाले शादाब जकाती जहां भी मिले, उसका मुंह काला करें। 

बता दें कि शादाब जकाती ने विश्व प्रसिद्ध भोपाल स्थित ताजुल मसाजिद (मस्जिद) में वीडियो बनाया था। जिसमें जूते पहने और बिना दुपट्टे के महिलाएं देखी गई थीं। इस वीडियो को लेकर मुस्लिम कमेटियों में भारी विरोध है। उन पर मजहब से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाते हुए इस्लामिक नियमों को तोड़कर वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है।  

भोपाल ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी को भोपाल के उन इन्फ्लुएंसर की भी तलाश है, जिसने शादाब का साथ दिया था। उन्होंने तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि शादाब उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 

मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष शमशुल हसन ने कहा, ‘क्या चल रहा है.. क्या हो रहा है.. इतिहास की ऐतिहासिक दुनिया में मशहूर मस्जिद पर वीडियो बनाया जा रहा है। मस्जिद में जूते चप्पल..बेपर्दा और बेहया औरतों के साथ वीडियो बनाया जा रहा है। आज नवाब साहब होते तो खुश होते ही… इस तरह की बातें करने वालों को माफी नहीं मिलनी चाहिए।प्रशासन शाहजहानाबाद थाने में FIR दर्ज करे। अल्लाह की इबादतगाह में फालतू इस तरह के लोग अपनी पब्लिसिटी पाने के लिए मस्जिदों को नापाक हरकत कर रहे हैं। नाचने गाने का अड्डा बनाना चाहते हैं नाचने गाने वाला शादाब।’

उन्होंने आगे कहा कि भोपाल में ईमान के बच्चों से ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के लोगों से कहूंगा कि शादाब को जहां भी देखें, इसको जल्दी से जल्दी पकड़ो और भोपाल से भागने न दो। इसका मुंह काला करें। कोई माफी नहीं होना चाहिए। इसे जूते और जेल की हवा जरूरी है। ऐसे लोगों को माफी नहीं मिलनी चाहिए। अगर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो आंदोलन होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H