रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यगीत अरपा पैरी के धार …के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की धर्मपत्नी तारा वर्मा को राज्य सरकार ने सम्मानित किया है. संस्कृति विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी डी सिंह ने राज्यगीत के रचयिता स्वर्गीय डॉ. नरेंद्र देव वर्मा की धर्मपत्नी तारा वर्मा से उनके रायपुर निवास पर सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने तारा वर्मा को शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया.
गौरतलब है कि भाषाशास्त्री और साहित्यकार डॉ. नरेंद्र वर्मा के प्रसिद्ध गीत ‘अरपा पैरी के धार’ को राज्य स्थापना दिवस पर राज्यगीत घोषित किया गया है.
इस अवसर पर संचालक संस्कृति अनिल कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी और परिवारजन उपस्थित थे.