CG Morning News : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को चौथा दिन है. आज प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप सवालों के जवाब देते नजर आ सकते हैं. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का दे सकते हैं. वित्त मंत्री ओपी चौधरी और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा पत्रों को रखेंगे पटल रखने की संभावना है. इसके अलावा विधायक लखेश्वर बघेल ध्यानाकर्षण में मक्का खरीदी में अनियमितता का मुद्दा उठा सकते हैं. सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह प्रदेश में नशीली पदार्थों की तस्करी घटनाओं को लेकर विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. याचिकाओं की प्रस्तुति, शासकीय विधि विधेयक कार्य पर मंथन होना संभव है. साथ ही राष्ट्रीय वन्देमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर चर्चा हो सकती है.

सीएम साय होंगे सदन की कार्यवाही में शामिल
मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय आज सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे. वे सुबह 10:15 निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक विधानसभा सत्र में शामिल होंगे.
कांग्रेस करेगी भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव
कांग्रेस का आज भाजपा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. आज दोपहर 2 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर का कांग्रेसी घेराव करने निकलेंगे. नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब होने के कारण प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
ED करेगी सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश
कांग्रेस का आज भाजपा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस आज दोपहर 2 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर का घेराव करेगी. नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब होने के कारण प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
गुरु घासीदास जयंती समारोह आज से
रायपुर. गुरु घासीदास गृह निर्माण सहकारी संस्था के कार्यालय में सोमवार को गुरु घासीदास कॉलोनी की महिला सगठन की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित महिलाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दो दिवसीय 17 और 18 दिसंबर को सार्वजनिक गुरु घासीदास जयंती समारोह मनाया जाएगा. इसके अंतर्गत बुधवार को महिलाओं एवं बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं सतनाम मंगल भजन का कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम गुरु घासीदास कॉलोनी स्थित उद्यान प्रांगण में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या देवी साय होंगी तथा अध्यक्षता महापौर मीनल चौबे करेंगी. विशेष अतिथि महिला आयोग सदस्य सरला कोसरिया रहेंगी.
विप्र कॉलेज में आज इंटर कॉलेज बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा
रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 17 दिसंबर को विप्र महाविद्यालय में इंटर कॉलेज बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि रविवि के खेल कैलेंडर अनुसार पूर्व में यह प्रतियोगिता 5 व 6 जनवरी को आयोजित थी, जिसे 27 से 31 दिसंबर तक होने वाली अंतरविश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए आज 17 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है. इंटर कॉलेज बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आधार पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने बॉडी बिल्डरों का चयन किया जाएगा.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
गुरु घासीदास जयंती समारोह
संस्था- गुरु घासीदास गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित
स्थान- न्यू राजेंद्रनगर स्थित गुरु घासीदास कॉलोनी का उद्यान प्रांगण
समय दोपहर 1 बजे से.
कृत्रिम पैर दान शिविर
संस्था- इंटरैक्ट क्लब ऑफ रायपुर पिनेकल
स्थान- मारुति मंगलम भवन, गुढ़ियारी
समय- सुबह 9 बजे से.
भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ
कथाव्यास- गोपाल शरण देवाचार्य महाराज
स्थान- खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी
समय अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक.
सूर्योपासना महापर्व
संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम
स्थान- बोरियाकला
समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक
इंटर कॉलेज बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा
संस्था- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
स्थान- विप्र महाविद्यालय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



