Supriya Shrinate Attack On Kangana Ranaut: मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम) का नाम बदलकर मोदी सरकार विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (VB-G RAM G) किए जाने पर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने इसे लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा सांसद कंगना रनौत के विवादित बयान ने विवाद को और हवा दे दी है। कंगना रनौत ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ (Raghupati Raghav Raja Ram) को नेशनल एंथम करार दिया। इस पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत की मौज ले ली।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- गांधी जी ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ को लेकर नेशनल एंथम बनाया था BJP MP कंगना रनौत चलो भाई आज नया नेशनल एंथम भी पता चला है! BJP में एक से एक शिरोमणि भरे पड़े है। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
दरअसल संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा था किमनरेगा का नाम जी राम जी कर देने से गांधी जी का अपमान कैसे हुआ? महात्मा गांधी ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ को लेकर एक नेशनल एंथम बनाया था। इससे उन्होंने पूरे देश को संगठित किया था। कंगना ने यह भी कहा कि सरकार गांधी जी के ही सपने को पूरा करने के लिए राम का नाम दे रही है। कंगना रनौत का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कांग्रेस नेताओं समेत कई लोगों ने वीडियो को शेयर करते हुए कंगना के बयान पर सवाल उठाए और इसे तथ्यात्मक रूप से गलत बताया।
बता दें कि मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने भाजपा पर महात्मा गांधी का अपमान करने का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि गांधी के नाम से जुड़े कानून को बदलकर सरकार उनकी विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है।
अशोक गहलोत ने बताया गांधी का अपमान
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया है। उन्होंने इसे गांधी जी को दरकिनार करने की साजिश बताया। गहलोत ने एक्स पर लिखा-महात्मा गांधी आजीवन प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त रहे और अंतिम समय में भी ‘हे राम’ ही पुकारा। आज केंद्र सरकार उसी ‘राम’ नाम (VB-G RAM G) की आड़ लेकर गांधी जी को दरकिनार करने का जो कुप्रयास कर रही है, वह अत्यंत निंदनीय है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



