पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यदि आरजेडी नेताओं का यही रवैया रहा तो अगली बार पार्टी को पांच सीटों के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार जैसे-तैसे आरजेडी को 25 सीटों तक पहुंचाया है।

हिजाब वीडियो विवाद पर तीखा हमला

राजीव रंजन का यह बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब वीडियो विवाद के बाद सामने आया है। आरजेडी द्वारा जारी वीडियो में मुख्यमंत्री के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए गए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की राजनीति से जनता का कोई सरोकार नहीं है और लोग पहले ही इस सोच को खारिज कर चुके हैं।

जनता विकास के साथ है

उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता चाहे जितने वीडियो जारी कर लें जनता को उससे फर्क नहीं पड़ता। बिहार की जनता विकास चाहती है और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताती है। राजीव रंजन ने कहा कि अगला चुनाव आरजेडी के लिए और भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

सात निश्चय-3 का स्वागत

जेडीयू प्रवक्ता ने सात निश्चय-3 कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना राज्य के हर वर्ग के सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। विकास को गांव-गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।

पीएम मोदी और कांग्रेस पर बयान

कांग्रेस रैली में पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 140 करोड़ देशवासियों की अस्मिता के प्रतीक हैं। इस तरह की भाषा जनता कभी स्वीकार नहीं करती और कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।

संजय सरावगी पर भरोसा

बीजेपी विधायक संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राजीव रंजन ने कहा कि उनकी नियुक्ति से एनडीए और मजबूत होगा और जेडीयू-बीजेपी मिलकर बेहतर दिशा में काम करेंगे।