ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों के शवों के मांस के टुकड़े सड़क पर बिछ गए थे। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

चार लोगों की तड़प-तड़पकर मौत

बताया जा रहा है कि देर रात कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। घने कोहरे के कारण घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम थी और कार एक के बाद एक कई गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक कोई जानवर आ गया और उसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने कार को बाईं ओर मोड़ा और कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकरा गई। जिससे चार लोगों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

READ MORE: क्रिसमस और नए साल को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट, खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार को क्रेन से काटकर ट्रक से अलग किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (30) निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश और हरिओम (22) निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में हुई। जबकि दो युवकों की शिनाख्त जारी है।