SIR In Mamata Banerjee Assembly seat Bhabanipur: चुनाव आयोग (election Commission) ने पश्चिम बंगाल, गोवा, राजस्थान, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। ड्राफ्ट रोल में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 58 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विधानसभा सीट भवानीपुर में 45 हजार वोटर्स के नाम कट गए हैं। इससे बंदाल की सियासत गरमा गई है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) अब अपने बूथ लेवल एजेंटों को घर-घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया है ताकि किसी वैध वोटर का नाम न छूटे।
चुनाव आयोग की तरफ से एसआईआक के बाद संशोधित वोटप लिस्ट जारी होने के बाद भवानीपुर में स्थानीय नेताओं ने एक अहम बैठक की। बैठक में बूथ स्तर के एजेंटों (बीएलए) को निर्देश दिया है कि वे संशोधित मतदाता सूची में से हटाए गए सभी मतदाताओं के नामों की घर-घर जाकर तस्दीक करें।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, विशेष मतदाता संशोधन अभियान (एसआईआर) के तहत ड्राफ्ट रोल से लगभग 44,787 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जो कुल मतदाताओं का करीब 21.7 प्रतिशत है। टीएमसी को इस बात पर गहरा ऐतराज है कि बड़ी संख्या में मतदाताओं को मृत, स्थानांतरित या अनुपस्थित दिखाकर सूची से हटा दिया गया है2। टीएमसी सूत्र ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी वैध मतदाता का नाम किसी भी हालत में नहीं हटना चाहिए। हर हटाए गए नाम की भौतिक सत्यापन जरूर किया जाए।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 तक भवानीपुर में कुल 2,06,295 मतदाता थे। जबकि अब ड्राफ्ट रोल में केवल 1,61,509 नाम बचे हैं। इससे पता चलता है कि 44,787 मतदाताओं, यानी लगभग 21.7 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं।
इन इलाकों पर विशेष नजर
भवानीपुर एक घनी आबादी वाली शहरी सीट है, जहां उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा मूल के निवासियों की अच्छी-खासी संख्या है। भवानीपुर सीट में कोलकाता नगर निगम के वार्ड 63, 70, 71, 72, 73, 74, 77 और 82 शामिल हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वार्ड 70, 72 और 77 में विशेष रूप से अधिक संख्या में नाम काटे गए हैं, जिनमें से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र वार्ड 77 को जांच के दौरान विशेष ध्यान देने के लिए चिह्नित किया गया था।
4 विधानसभाओं में काटे गए 2.16 लाख से ज्यादा नाम
ड्राफ्ट रोल के अनुसार, चार राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण विधानसभा सीटें- भवानीपुर, कोलकाता पोर्ट, बालिगंज और राशबिहारी में कुल 2.16 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं जो इनकी संयुक्त मतदाता सूची का करीब 24 प्रतिशत है। एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने से पहले इन सीटों पर कुल लगभग 9.07 लाख मतदाता थे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



