Bilaspur News Update : बिलासपुर। नगर निगम ने मंगलवार को शहर में दो जगहों पर अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की। एक जगह रोड गार्डन की जमीन पर बन रहे गार्ड रूम को ध्वस्त किया गया। जबकि दूसरी जगह अनुमति के विपरीत किए गए निर्माण को हटाया गया।

भवन शाखा अधिकारी अनुपम तिवारी ने बताया कि नर्मदा नगर में प्रार्थना चौधरी द्वारा बिना अनुमति के निर्माण कराया जा रहा था। पड़ोसी अमित शुक्ला की शिकायत पर प्रार्थना चौधरी को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बावजूद, उन्होंने उस स्थान पर निर्माण के लिए ढलाई शुरू करने का प्रयास किया था, जिसे नक्शे में खुला छोड़ा गया था।

जानकारी मिलने के बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण को बुलडोजर से हटा दिया गया। इसी तरह दूसरी कार्रवाई ग्रीन पार्क कॉलोनी में की गई, जहां रोड गार्डन की जमीन पर अवैध रूप से गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा था। इस अतिक्रमण को भी हटा दिया गया। यह अतिक्रमण रैनी एस गिर और मधुलिका लाल की ओर से किया गया था।

300 से अधिक लोगों को नोटिस

भवन शाखा अधिकारी ने बताया कि निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण के हजारों मामले लंबित है। पिछले दो महीनों में भवन अनुज्ञा शाखा और जोन कार्यालयों ने अवैध निर्माण के संबंध में 300 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए पिछले गुरुवार से एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसे ‘राजीनामा सुनवाई’ नाम दिया गया है। पहले गुरुवार की सुनवाई में 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 22 प्रकरण राजीनामा के योग्य पाए गए।

वन्यजीवों की संदिग्ध मौतों पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में हो रही जंगली जानवरों की संदिग्ध मौत और अवैध शिकार की आशंका से जुड़े मामलों को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बिभु दत्त गुरु की डिवीजन बेंच ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई की और राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर 2025 को निर्धारित की गई है। अदालत ने यह स्वतः संज्ञान मीडिया में लगातार आ रही खबरों के आधार पर लिया है। इनमें सूरजपुर वनमंडल के घुई रेंज अंतर्गत रेवटी जंगल में मिले बाघ के शव का मामला प्रमुख है। मीडिया में दिखाई जा रही खबरों के अनुसार बाघ का शव संदिग्ध हालत में मिला था, उसके दांत और नाखून गायब थे तथा शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए थे। घटनास्थल से धारदार हथियार की बरामदगी भी सामने आई है। कोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला शिकार का प्रतीत होता है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया कि, शव की स्थिति से अनुमान है कि, बाघ की मौत तीन से चार दिन पहले हो चुकी थी। इसके अलावा खैरागढ़ वनमंडल के बानबोद क्षेत्र में तेंदुए की निर्मम हत्या का मामला भी सामने आया है। मीडिया के मुताबिक तेंदुए को मारकर उसके चारों पंजे और जबड़े के दांत निकाल लिए गए थे। जंगल में तेंदुए का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, जिससे संगठित अवैध शिकार गिरोह की आशंका जताई गई है।

शादी का झांसा देकर छात्रा से अनाचार

बिलासपुर। शादी का झांसा देकर छात्रा से अनाचार करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। तारबाहर पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश की रहने वाली एक युवती तारबाहर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी। इसी दौरान उनका मुलाकत लोरमी निवासी मोहम्मद मुशलिम खान से जान पहचान हुई। दोनों मोबाइल में बातचीत करने लगे। इसी बीच युवक छात्रा के किराए के मकान में मिलने आया और शादी करने की बात कहते हुए जोर जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद दोनों के बीच संबंध स्थापित होने लगे। युवती ने उसे बताया वह तीन माह से गर्भवती हो गई और शादी करने का दबाव बनाई तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

पेंशनर्स एसोसिएशन का सम्मान समारोह आज

बिलासपुर। राष्ट्रीय पेंशनर दिवस पर 17 दिसंबर को कर्मचारी भवन में वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। बिलासपुर संभाग के कमिश्नर सुनील कुमार जैन इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पी आर यादव करेंगे। दोपहर 12 बजे से आयोजित पेंशनर दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा तथा वरिष्ठ नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों के संबंध में विधि विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने दी।