Korba-Raigarh News Update : कोरबा। दीपका पुलिस कोयला अफरा तफरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जबकि कई अन्य फरार हैं। आरोपी अदानी पावर के कोयले को जयराम नगर रेलवे साइडिंग पहुंचाने के बजाय कहीं और खपा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 5 लाख 76 हजार कीमती 335 टन कोयला के अलावा 6 ट्रेलर बरामद किया है। मामले में वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Bilaspur News Update

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अवैध कारोबार पर रोक लगाने दिशा निर्देश जारी किया है। उनके निर्देश एएसपी नीतिश ठाकुर व सीएसपी दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दीपका पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में दीपका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एसईसीएल के गेवरा खदान से ट्रेलर में कोयला ले जाया जा रहा है। यह कोयला निर्धारित स्थान के बजाय कहीं और खपाने की तैयारी है। मुखबीर की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। आला अफसरों के निर्देश पर थाना प्रभारी साहू ने अपनी टीम के साथ कोयला लोड तीन ट्रेलर को पकड़ लिया। मामले में छानबीन की गई तो खुलासा हो गया।

दरअसल गेवरा खदान से अडानी पावर प्लांट का कोयला जयराम नगर रेलवे साइडिंग में परिवहन किया जाना था। इसके विपरीत कोयला कहीं और खपाया जा रहा था। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले की तह तक पहुंच गई। पुलिस ने जांच के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर कोयला अफरा तफरी में शामिल मस्तुरी बिलासपुर निवासी लक्ष्मण कुमार 25 वर्ष के अलावा तुषार खांडे 24 वर्ष परसदा सकरी, गोपी किशन सोनझरी 22 वर्ष खमरिया बिलासपुर, दुर्गेश कुमार साहू 22 वर्ष कोरबी हरदीबाजार व हरदीबाजार निवासी अतीक मेमन 26 वर्ष को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर 5 लाख 76 हजार रूपए कीमती 335 टन कोयला को बरामद किया गया। इसके अलावा अवैध कोयला परिवहन में उपयोग किए गए ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीजी 5024, सीजी 12 बीक्यू 9913, सीजी 12 बीजे 4253, सीजी 15 ईएच 2713, सीजी 10 बीपी 5301 और सीजी 10 बीयू 9401 को जप्त कर लिया। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस कोयला के अवैध कारोबार में संलिप्त फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

चोरी की घटनाओं से कॉलेज प्रबंधन परेशान

कोरबा। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन चोरों के करतूत से परेशान है। चोर आए दिन कीमती सामान की चोरी कर रहे हैं। वे कभी एसी के कॉपर पार्टस तो कभी ग्रील को निशाना बना रहे हैं। चोर इतने शातिर हैं कि सीसीटीवी कैमरे में भी तस्वीर कैद नहीं हो रही। वे बड़ी आसानी से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने एक बार फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी और आईपीडी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रबंधन की ओर मरीजों का समुचित उपचार हो सके, इसके लिए व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। खासकर बेड व जगह के अभाव में मरीजों को बिना उपचार लौटना न पड़े, इसके लिए ट्रामा वार्ड में भू- तल बेड लगाए गए हैं, जहां चौबीस घंटे भीड़ लगी रहती है। अस्पताल में लगने वाली भीड़ का फायदा शातिर चोर उठा रहे हैं। वे परिजनों की आड़ मे अस्पताल के भीतर प्रवेश कर जाते हैं। उनके द्वारा मौका मिलते ही न वार्ड बल्कि अन्य स्थानों से भी सामान की चोरी कर लेते हैं। चोरों की नजर अस्पताल में लगे कीमती उपकरणों पर भी है। अस्पताल परिसर में आए दिन बोरवेल्स के अलावा बाइक चोरी की घटना तो घटित होती ही है, बीते कुछ समय से वार्ड और चेंबरों में लगे सामान भी पार हो रहे हैं। खासकर ट्रामा वार्ड में आए दिन चोरी की घटना हो रही है। चोरों ने कुछ दिनों पूर्व एसी के कॉपर तार सहित अन्य सामान की चोरी की थी। एक बार फिर ट्रामा सेंटर वार्ड मे इंस्टाल हो रहे सेंट्रल एसी के पाइप व बायोलॉजी लैब से एसी के डोर को पार कर दिया गया है।

ओडिशा से भटकते हुए जामगांव पहुंचा दंतैल हाथी, ग्रामीणों में डर का माहौल

रायगढ़। जिले में ओडिशा से भटकते हुए एक दंतैल हाथी जामगांव के जंगल में पहुंच गया है। वन अमले को जानकारी मिलने के बाद लगातार उसके लोकेशन पर नजर रखी जा रही है। मामला रायगढ़ वन परिक्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बीती रात को एक हाथी टारपाली, पतरापाली, कारीछापर, कुकुर्दा होते हुए ओडिशा के जंगल पहुंचा, जहां वह किसी तालाब में गिर गया था। ओडिशा की वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। उसी दिन एक मादा हाथी व शावक कोतरलिया रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गए। चिंघाड़ की आवाज सुनकर जब लोगों को इसकी जानकारी हुई, तो ग्रामीणों के बीच डर का माहौल हो गया, लेकिन मादा हाथी और शावक वापस ओडिशा के धनुबांस के जंगल में लौट गए और शाम ढलने के बाद दंतैल हाथी ओडिशा से वापस कुकुर्दा के रास्ते से जामगांव सर्किल में आ गया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे कुकुर्दा और महापल्ली के बीच उसने रोड क्रॉस किया, जिसे फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ने देखा। अभी हाथी की मौजूदगी जामगांव जंगल में ही है।

जामगांव सर्किल के महापल्ली क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी नहीं होती है। ऐसे में जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूरी में जब हाथी आने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उनके बीच भय का माहौल निर्मित हो गया। हांलाकि हाथी ने किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन विभाग की मानें तो हाथी का ट्रैकिंग करने पर जानकारी मिली कि अभी वह कुकुर्दा व महापल्ली के बीच जंगल में है। लगातार उसका लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। आसपास गांव में सुरक्षा के लिहाज से मुनादी कराई गई है और लोगों को समझाइश दी जा रही है कि जंगल की ओर न जाएं।

रेत के अवैध परिवहन में लगे 9 ट्रैक्टर जब्त

रायगढ़। जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनिज अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 09 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है।

जिला खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी ने बताया कि खनिज निरीक्षक सोमेश्वर सिन्हा एवं जांच दल द्वारा सतत निगरानी के दौरान यह कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि संबंधित वाहन बिना किसी वैध अनुमति के रेत का परिवहन कर रहे थे। मौके पर ही वाहनों का विधिवत जांच के बाद संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सभी मामलों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों तथा खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।