Uddhav-Raj Thackeray Alliance: महाराष्ट्र सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। BMC चुनाव से पहले ‘ठाकरे ब्रदर्स’ (Thackeray Brothers) ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए सभी को चौंका दिया है। करीब 20 साल बाद महाराष्ट्र सियासत की सत्ता में ‘ठाकरे ब्रदर्स’ की जोड़ी एकसाथ देखने को मिलेगी। जी हां.. महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव (BMC elections) सहित 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने हाथ मिला लिय़ा है।
23 दिसंबर से शुरू हो रहे नामांकन प्रक्रिया से एक दिन पहले 22 दिसंबर या फिर 23 दिसंबर की सुबह उद्धव और राज ठाकरे गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं। इसकी जानकारी खुद शिवसेना सांसद संजय राउत ने दी है।

मराठी मतदाताओं का ध्रुवीकरण कर सत्ता पक्ष को चुनौती देने के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अलांयस बनाने के फैसला किया है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का ये गठबंधन अगले हफ्ते में औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा। राउत ने इस गठबंधन से लोगों में उत्साह और विश्वास जागने की बात कही। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सीधी चेतावनी भी दी है।
उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का एक साथ आना लोगों में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ा है। हम मुंबई समेत 29 नगर निगमों में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, अगर आप हम पर पीछे से भी हमला करेंगे तो हम लड़ने के लिए तैयार हैं। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे मिलकर चुनाव लड़ेंगे। राउत ने कहा कि ठाकरे ब्रदर्स पांच महत्वपूर्ण नगर निगमों- मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोम्बिवली, मीरा भायंदर, पुणे और नासिक जैसे पांच नगर निगमों में एक साथ चुनाव लड़ेंगे. अन्य नगर निगमों में स्थानीय नेताओं के स्तर पर फैसला लिया जाएगा।

कांग्रेस ने अकेले लड़ने का ऐलान किया
हालांकि, महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने इस गठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। इस घटनाक्रम से महाराष्ट्र की नगर पालिका चुनावी राजनीति में नया मोड़ आने की संभावना है। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि राज-उद्धव के राजनीतिक गठबंधन के समय कांग्रेस को विश्वास में नहीं लिया गया था। उन्होंने कहा कि मुंबई की जनता धर्म और भाषा के आधार पर बंटवारा नहीं चाहती। वह मुंबई का विकास और बेहतर हवा की गुणवत्ता चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। हमारी स्थानीय यूनिट ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने और कार्यकर्ताओं को मजबूती देने का फैसला किया है।
बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं में 15 जनवरी को मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र मे 15 जनवरी को नगर निगम और नगर पालिकाओं के मतदान होंगे। वहीं, अगले ही दिन यानी 16 जनवरीको नतीजे सामने आएंगे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



