जयपुर। राजस्थान में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए चल रही समरी इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को राज्य के मतदाताओं की पहली ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी. यह कदम आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

41 लाख से अधिक नाम हटाए गए
निर्वाचन आयोग के अनुसार, एसआईआर अभियान के दौरान मतदाता सूची से कुल 41.84 लाख से अधिक नाम हटाए गए हैं. राजस्थान की 199 विधानसभा क्षेत्रों में चले इस अभियान में 24.80 लाख मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित पाए गए, जबकि 4.57 लाख मतदाता अनुपस्थित मिले. इसके अलावा 8.75 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी थी और 3.44 लाख नाम डुप्लीकेट पाए गए. अन्य कारणों से भी बड़ी संख्या में नाम हटाए गए हैं.
मैपिंग न होने वाले मतदाताओं को मिलेगा अवसर
एसआईआर प्रक्रिया के दौरान कई ऐसे मतदाता सामने आए जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई. ऐसे मतदाताओं को 15 जनवरी तक नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद वे आवश्यक दस्तावेज जमा कर अपने नाम दोबारा मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे. वहीं जिन पात्र मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, उन्हें फॉर्म-6 के साथ एक शपथ-पत्र जमा करना होगा.
ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें नाम की जांच
मतदाता निर्वाचन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं. इसके लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं—पहला, EPIC नंबर के माध्यम से नाम जांचना और दूसरा, विधानसभा एवं भाग संख्या के आधार पर सूची डाउनलोड कर नाम देखना. जिन मतदाताओं का नाम हटाया गया है, उनके लिए हटाने का कारण भी सूची में स्पष्ट रूप से दर्ज किया गया है. इसके अलावा मतदाता अपने नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क कर ऑफलाइन भी जानकारी ले सकते हैं.
राजनीतिक दलों के एजेंटों को भी उपलब्ध ड्राफ्ट सूची
एसआईआर की ड्राफ्ट मतदाता सूची केवल आम जनता के लिए ही नहीं, बल्कि राजनीतिक दलों के एजेंटों को भी उपलब्ध कराई गई है. इससे राजनीतिक दलों को यह जानने का अवसर मिलेगा कि उनके समर्थकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं या नहीं.
मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने की पहल
निर्वाचन आयोग के अनुसार, एसआईआर और ड्राफ्ट रोल का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को साफ, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है. इससे चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की संभावना कम होगी और सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. यह प्रक्रिया राज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज एसआईआर पर कार्यशाला
एसआईआर अभियान को लेकर आज शाम 3 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओपी धनखड़, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहेंगे. कार्यशाला में एसआईआर अभियान को अधिक सशक्त, संगठित और जनसरोकारों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा.
अभियान की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा
यह कार्यशाला संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें एसआईआर अभियान की आगामी रूपरेखा और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा होगी. प्रदेश के सभी पदाधिकारी, अभियान प्रभारी और सह-प्रभारी इसमें शामिल होंगे. कार्यशाला का उद्देश्य संगठन के विभिन्न स्तरों पर एसआईआर अभियान की भूमिका स्पष्ट करना, नीति निर्धारण करना और आगे की गतिविधियों के लिए दिशा-निर्देश तय करना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



