Durg-Bhilai News Update : दुर्ग. ग्राम नगपुरा में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. श्री प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा 17 से 21 दिसंबर तक आयोजित है. इसे लेकर लाखो की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, खैरागढ़ की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए मार्ग, पार्किंग एवं डायवर्सन प्लान तैयार किया है.

मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
भिलाई. मकान का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवरात पार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि न्यू कृष्णा नगर वार्ड 8 सुपेला निवासी दलवीर कौर के मकान में 23 नवंबर को चोरी की शिकायत मिली थी. दलवीर अपनी मां सुमित्रा के साथ घरेलू सामान लेने बाजार गई थी. ताला लगाकर चाबी खिड़की में रख कर गई थी. जब वो वापस लौटी तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है. मकान का सारा सामान बिखरा है. लोहे की अलमारी भी टूटी है. अज्ञात ने जेवरात और 10 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने न्यू कृष्णा नगर निवासी बलवंत सिंह उर्फ बबलू को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी की निशानदेही पर सोने का लॉकेट और लोहे का रॉड जब्त किया गया.
धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने प्रदर्शन
दुर्ग. छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के आह्वान पर दुर्ग ब्लाक के तीन खरीदी केन्द्रों में किसानों ने धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने और किसानों को पर्याप्त संख्या में टोकन जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आलबरस में खाड़ा, आमटी, मासाभाट आलबरस गांव के, निकुम केंद्र में मासाभाट, आमटी, रूदा, निकुम गांवों के और अंडा केंद्र में विनायकपुर, जंजगिरी, चिंगरी, अंडा गांवों के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए.
प्रदर्शनकारी किसानों ने धान खरीदी की धीमी गति और टोकन मिलने में होने वाले कठिनाईयों के बारे में बताया कि पहली बार धान बेचने वाले किसानों को अनेक
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार किसानों को मजदूरी की राशि नहीं देना चाहिए लेकिन खरीदी केन्द्रों में किसानों से मजदूरी की राशि वसूल की जा रही है, किसानों की मजबूरी का अनुचित फायदा उठाया जा रहा है.
किसानों को संबोधित करते हुए छग प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक एड राजकुमार गुप्त ने कहा कि किसानों में एकता नहीं है जिसके कारण सरकार बेलगाम हो गई है और धान खरीदी के लिए मनमाने निर्णय लेकर किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रही है. किसानों को भटकना पड़ रहा है, उन्होंने किसानों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया. संघ के मनोज मिश्रा व सुमिरन गुप्ता ने भी किसानों से एकजुटता की अपील की.
राज्य सीनियर वालीबॉल स्पर्धा के लिए चयन आज
भिलाई. छत्तीसगढ़ स्टेट वालीबॉल एसोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर (पुरूष एवं महिला) वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 दिसंबर तक वालीबॉल कॉम्पलेक्स, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 में किया गया है. प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग ले रही है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा वालीबॉल ग्राउंड, पंत स्टेडियम सेक्टर-1 में 17 दिसंबर को शाम को 6:30 बजे से (दोनों वर्ग) टीम के गठन के लिए चयन स्पर्धा आयोजित की गयी है. संयंत्रकर्मी, संयंत्रकर्मियों के बच्चे तथा भिलाई परिधीय क्षेत्र के बेरोजगार युवा खिलाड़ी जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे निम्न चयनकर्ताओं दीपक मित्रा डीपी सिंह और ख्वाजा अहमद के पास 17 दिसंबर को शाम 6 बजे तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. इस चयन स्पर्धा के प्रभारी उप प्रबंधक अभिजीत भौमिक होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



