कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित एनआरआई सिटी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां आठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र प्रखर त्रिवेदी ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि ट्यूशन टीचर ने होमवर्क पूरा न करने की शिकायत उसकी दादी से की थी, जिससे छात्र नाराज और मानसिक रूप से टूट गया।

शिकायत के बाद चुपचाप बैठा रहा

बताया जा रहा है कि टीचर ने पोते की शिकायत करते हुए दादी से कहा कि प्रखर को होमवर्क के लिए अतिरिक्त समय दिया था, इसके बावजूद उसने काम पूरा नहीं किया। यह सुनते ही दादी नाराज हो गई और उसने टीचर के सामने प्रखर पढ़ाई नहीं कर रहा था, बल्कि लैपटॉप पर गेम खेल रहा था। शिकायत के बाद वह कुछ देर तक बिल्कुल चुपचाप बैठा रहा।

READ MORE: पहली शादी कानूनी रूप से समाप्त नहीं हुई है, तो लिव-इन पार्टनर से भरण-पोषण नहीं मांग सकती महिला- इलाहाबाद हाईकोर्ट

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

कुछ देर की चुप्पी के बाद वह बालकनी में गया और छलांग लगा दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां ने बेटे की मौत के लिए पति और सास पर मानसिक दबाव के आरोप लगाए हैं, जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें