Rajasthan News:  जयपुर। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को निरस्त करने के लिए एक विधेयक पेश करने का चिंताजनक व सुनियोजित कदम उठाया है. जिसके विरूद्ध आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे. 

 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत् मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को कमजोर किया जा रहा है मनरेगा के तहत् मजदूरी के वित्त पोषण की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की थी जिससे यह एक वास्तविक राष्ट्रीय रोजगार गारंटी बनती थी. नया विधेयक को पेश कर केन्द्र सरकार इस जिम्मेदारी से पीछे हट रही है और बोझ राज्यों पर डाला जा रहा है. 

 केन्द्र सरकार के इस कदम का विरोध करने का निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिया गया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार आज सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला मुख्यालयों पर महात्मा गांधी के चित्रों को साथ लेकर भाजपा की केन्द्र सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे तथा जनता को अवगत करवाया जाएगा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया जा रहा नया कानून करोड़ों लाभार्थियों को किस प्रकार प्रभावित करेगा. 

यह प्रदर्शन महात्मा गांधी के चित्रों के साथ किए जाएंगे जो कि केन्द्र सरकार द्वारा उनके नाम व मूल्यों को मिटाने के प्रयास के विरूद्ध प्रतिरोध का प्रतीक है.