जयपुर। उदयपुर में 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबर भट्ट को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को अदालत ने दोनों की अंतिम जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं. अब दोनों को उदयपुर जेल में रहना होगा.

जानकारी के अनुसार, विक्रम भट्ट पर उदयपुर के डॉक्टर अजय से फिल्म निर्माण में मोटा मुनाफा दिलाने का भरोसा देकर करीब 30 करोड़ रुपये अलग-अलग किस्तों में लेने का आरोप है. आरोप है कि रकम लेने के बाद न तो डॉक्टर को फिल्म की कमाई में हिस्सा दिया गया और न ही उनकी राशि लौटाई गई. इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने उदयपुर पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
मामला दर्ज होने के बाद उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबर भट्ट को मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर उदयपुर लाया. यहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतिम जमानत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने तथ्यों और केस डायरी के आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए.
वहीं, मीडिया से बातचीत में विक्रम भट्ट ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि यह मामला आपसी गलतफहमी का परिणाम है और इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. हालांकि पुलिस जांच में गंभीर तथ्य सामने आने के बाद कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है.
इस हाई-प्रोफाइल मामले के सामने आने से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मची हुई है. कई फिल्मों का निर्माण कर चुके विक्रम भट्ट के खिलाफ इतने बड़े स्तर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने से फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ-साथ आम लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



