लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। साथ ही घायलों के समुचित उपचार देने की बात कही। बता दें कि अम्बेडकरनगर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
पांच लोगों की हालत गंभीर
यह पूरा मामला जिले के आहिरौली थाना क्षेत्र का है। जहां देर रात एक तेज रफ्तार डीसीएम और गन्ना लदी ट्रॉली की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसे में डीसीएम में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: उसने होमवर्क पूरी नहीं किया… आठवीं के छात्र ने नौवीं मंजिल से कूदकर दी जान, शिकायत बनी मौत की वजह
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश (40), विशम्भर (42), महावीर (46), राजेश (38) और छोटेलाल (47) के रूप में हुई है। घटना से पहले, वे श्रवण क्षेत्र में दर्शन करने गए थे और वहां से अपने घर लौट रहे थे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



