PM Modi Tour:  हजार घोड़े और शाही यॉट्स का बेड़ा, PM मोदी से मिलने वाले ओमान के सुल्तान कितने रईस?

17 दिसंबर यानि आज PM मोदी ओमान जाएंगे. इससे पहले उन्होंने जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा की.

PM मोदी के ओमान जाने पर सुल्तान हैथम बिन तारिक चर्चा में हैं क्योंकि वह बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं.

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद एक बेहतरीन शासक हैं, जो पारंपरिक ओमानी संस्कृति को आधुनिक विलासिता के साथ जोड़कर जीवन जीते हैं.

सुल्तान हैथम के पास ओमान में 6 बड़े और पारंपरिक डिजाइन वाले महल हैं. इनमें सबसे प्रमुख अल आलम पैलेस है, जो 200 साल पुराना है.

यह अन्य शाही महलों से सादा है, लेकिन सोने और नीले रंग की दीवारों से सजा हुआ है. इसका सांस्कृतिक महत्व बहुत ज्यादा है.

विदेश में सुल्तान की संपत्तियों की कुल कीमत करीब 100 मिलियन डॉलर है. इनमें लंदन और दक्षिणी इंग्लैंड के घर शामिल हैं.

दूसरी संपत्ति वॉनहैम मनोर है, जिसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर है. इसे 1980 में खरीदा गया था

विमानों में ओमान रॉयल फ्लाइट के 7 सरकारी प्लेन हैं. इनमें करीब 900 करोड़ रुपए वाले 3 बोइंग 747 जंबो जेट हैं, 2 एयरबस A320 और एक यूरोकॉप्टर EC225 हेलीकॉप्टर शामिल हैं.

Delhi Pollution: दिल्ली में इन गाड़ियों पर बैन, कल से ऐसे वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री…