कुंदन कुमार/पटना। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय सिंह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान ठेकेदारों और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में कार्यरत कई ठेकेदारों द्वारा अब तक सौंपे गए कार्य अधूरे पड़े हैं। अधूरे काम गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। इसे देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन ठेकेदारों के कार्य लंबित हैं उन्हें भविष्य में कोई नया कार्य नहीं दिया जाएगा।
राशि वापस करनी होगी
मंत्री संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि जिन संवेदकों पर विभाग की बकाया राशि है उन्हें वह राशि हर हाल में वापस करनी होगी। बकाया भुगतान किए बिना किसी भी ठेकेदार को विभागीय लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अब कार्यपालक अभियंता महीने में चार बार कार्यस्थलों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही प्रमुख अभियंता भी समय-समय पर विभागीय योजनाओं की निगरानी करेंगे। सभी अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी गई है।
लंबित कार्य एक महीना के अंदर करें पूरा
मंत्री ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया कि वे एक महीने के भीतर अपने-अपने लंबित कार्य पूर्ण करें। निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
नियम नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को भी एक महीने के भीतर लंबित कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया गया है। यदि अधिकारी इसमें असफल रहते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। संजय सिंह ने बताया कि सात निश्चय-2 योजना के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
बिजली बिल जरूर जमा करें ठेकेदार
मंत्री ने यह भी कहा कि कई ठेकेदारों पर पूर्व के बिजली बिल बकाया हैं। जब तक वे अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान नहीं करेंगे तब तक उन्हें विभाग द्वारा कोई नया कार्य नहीं सौंपा जाएगा। सरकार का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध कार्य पूर्ण कराना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



