राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Minister Pratima Bagri: गांजा तस्करी के मामले में सगे भाई की गिरफ्तारी पर मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुलकर अपनी बात कही है। पहले अनिल बागरी को भाई मानने से इनकार करने वाली मंत्री ने अब इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोई भाई अपनी बहन को बताकर हर काम नहीं करता है।

प्रतिमा बागरी ने कहा कि मेरी ओर से जितनी कठोरता की जा सकती है की है। पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है। उसमें मैं किसी प्रकार का अवरोध पैदा नहीं कर रही हूं। मेरे ओर से किसी तरह का व्यवधान नहीं। जो गलत काम करेगा उस पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने आगे कहा कि डॉ. मोहन की सरकार में कानून सबके लिए बराबर है। मोहन सरकार में सगे संबंधियों पर भी कार्रवाई होती है। निष्पक्षता के साथ काम हो रहा है। पुलिस को क्या करना है ये कानून ही तय कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H