लखनऊ। यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष पंकज चौधरी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पंकज चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहली बार मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच तकरीबन 30 मिनट तक बातचीत हुई।इस दौरान यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई।
अमित शाह ने दी बधाई
बताया जा रहा है कि आगामी चुनावों में सपा और बसपा से भाजपा को कैसे आगे रखना है, इस पर बातचीत हुई। साथ ही मिशन 2027 में कैसे पिछड़ी जातियों को साधा जाए इस पर मंथन किया गया। इस दौरान पंकज चौधरी केंद्रीय गृह मंत्री शाह को बुके भेट किया और शाह ने उन्हें आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
READ MORE: आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, पर्व-त्योहारों में अग्रिम भूमिका निभा रहा UPPAC- योगी
एक्स पर शेयर की तस्वीर
पंकज चौधरी ने मुलाकात के बाद अपने एक्स हैंडल पर दो तस्वीर भी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आत्मीय भेंट की । इस अवसर पर उनसे मिले स्नेह, शुभकामनाओं और आशीर्वाद ने मुझे अभिभूत किया।
उनके अनुशासित नेतृत्व, संगठन के प्रति अटूट समर्पण और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाली कार्यशैली सदैव प्रेरणा का स्रोत रही है। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा के साथ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सौंपी गई जिम्मेदारी तथा राष्ट्र सेवा के दायित्व का मैं पूरी निष्ठा, समर्पण और कर्मठता के साथ निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



