कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर बिहार कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इस मामले को पूरी तरह राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि भाजपा डराने की राजनीति कर रही है लेकिन अब वह पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है।

ईडी के दुरुपयोग का आरोप

राजेश राम ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पिछले कई वर्षों से बार-बार ईडी का समन भेजा गया, जबकि यह मामला पहले ही बंद हो चुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि एक निजी व्यक्ति द्वारा देश और न्यायपालिका को गुमराह कर दोबारा कार्रवाई करवाई गई। कांग्रेस नेता के अनुसार यह केस पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बार-बार समन भेजे गए तो आखिर मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया।

अदालत की टिप्पणी का हवाला

राजेश राम ने दावा किया कि अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए ईडी को फटकार लगाई, जिससे भाजपा की मंशा साफ हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। इसी के विरोध में कांग्रेस आयकर गोलंबर से भाजपा कार्यालय तक प्रदर्शन करेगी।

नीतीश कुमार पर भी निशाना

हिजाब मामले को लेकर राजेश राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि वे अब भाजपा के प्रभाव में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी खास वर्ग के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और यह राज्य सरकार की बदलती नीति को दर्शाता है।

आत्महत्या और माइक्रो फाइनेंस पर सवाल

मुजफ्फरपुर में आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण अमरजीत राम की आत्महत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए सामाजिक हत्या के समान करार दिया। साथ ही माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर महिलाओं के शोषण का आरोप लगाते हुए इन पर सख्त कार्रवाई की मांग की।