रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के शास्त्री नगर बस स्टैंड क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर बीते दिनों वर्षों से कब्जे की जमीन पर बने मकानों को गिराए जाने के बाद प्रभावित परिवारों की परेशानी सामने आई है। दोपहर 12 बजे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर बस स्टैंड पर रहने वाले एक दर्जन से अधिक पीड़ित परिवार जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रशासन से सहायता की मांग की।
उचित पुनर्वास की व्यवस्था की जाए
पीड़ित परिवारों का कहना है कि मकान गिराए जाने के बाद वे पूरी तरह बेघर हो गए हैं और उनके पास रहने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। परिवारों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो उन्हें पुनः जमीन उपलब्ध कराई जाए या फिर किसी अन्य स्थान पर उचित पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।
READ MORE: योगी सरकार के नेतृत्व में ऐतिहासिक बदलावों ने काशी के प्राचीन वैभव को दी नई ऊर्जा, 2025 में 14 करोड़ 69 लाख से अधिक सैलानी पहुंचे वाराणसी
इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अचानक हुई इस कार्रवाई से हमारा जीवन पूरी तरह से चौपट हो गया है। जीवन-यापन के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से समस्या का शीघ्र समाधान करने की उम्मीद जताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



