अलीगढ़। IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जर्सी में एक बार फिर अलीगढ़ के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह नजर आएंगे। केकेआर मैनेजमेंट ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इस खबर से शहर के क्रिकेट प्रेमियों और युवा प्रशिक्षु खिलाड़ियों में खासा उत्साह है।

मैच फिनिशर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके रिंकू सिंह से आईपीएल और भारतीय टीम दोनों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: GOAT India Tour: भगवान के सामने माथा टेका, आरती की… अनंत अंबानी के वनतारा में देसी लुक में नजर आए मेसी, शेर के बच्चे का नाम रखा ‘लियोनेल’, तस्वीरें हुई वायरल

एशिया कप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए रिंकू ने मैच जिताऊ चौका जड़कर अपनी फिनिशर की छवि को और मजबूत किया था। उनके इस प्रदर्शन की देश-विदेश के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों ने खूब सराहना की थी।

इसे भी पढ़ें: IPL 2026 Mini Auction: नीलामी में इन 10 भारतीयों की हुई बल्ले-बल्ले, टीमों ने दिल खोलकर लुटाया पैसा, कार्तिक-प्रशांत ने रच डाला इतिहास

हालांकि, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में चयन न होने से शहर के क्रिकेट प्रशंसकों को निराशा हुई थी, लेकिन आईपीएल 2026 में रिंकू को केकेआर के लिए खेलते देखने का रोमांच अब फिर से चरम पर है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2026 Mini Auction: 30 लाख की बेस प्राइस वाले 3 खिलाड़ी…नीलामी में मिले 10 करोड़ से ज्यादा, CSK ने लुटाया खजाना, DC ने भी खोली तिजोरी

रिंकू सिंह ने आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब से की थी। दो बार पंजाब टीम से खेलने के बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा, और तब से वे केकेआर का अहम हिस्सा बने हुए हैं। प्रशंसकों की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए रिंकू सिंह आईपीएल 2026 की तैयारियों में पूरी तरह जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: IPL 2026: मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी कौन? ग्रीन से लेकर बिश्नोई का नाम शामिल… लिस्ट में 4 भारतीयों का दिखा जलवा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H