अकाली दल ने दो सदस्यों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी ने निष्काशित कर दिया है. इसमें डोगर सिंह और भगवान सिंह भाना शामिल हैं. पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे अधिकृत अकाली दल के उम्मीदवार का दोनों ने विरोध किया है, जिसके बाद उनकी प्राथमिक सदस्यता को खत्म कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं ने चुनाव के दौरान कई ऐसे कार्य और बातें उम्मीदवारों के लिए कहीं है जो गलत है. इसे देखते हुए सर्कल प्रधान कमलजीत सिंह मौड़ की सिफारिश और भगतपुरा मौड़ से उम्मीदवार महिंदर सिंह ने पार्टी से इसकी शिकायत की जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया है.
मीडिया से चर्चा करते हुए शिरोमणि अकाली दल हलका भदौड़ के इंचार्ज और वरिष्ठ अधिवक्ता सतनाम सिंह राही ने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी के हित सर्वोपरि हैं. यहां अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि चाह कार्यकर्ता नया हो या पुराना, यदि वह अकाली दल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवार का विरोध करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



